कोरोना नियंत्रण पर कैसे खर्च हो विधायक फंड, स्पष्ट गाइडलाइन जारी करे सरकार: विधायक

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और विधायक लंबोदर महतो ने राज्य सरकार से पूर्व में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा  बनाए गए  नियमावली में संशोधन कर नया संशोधित संकल्प जारी करने की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऐसा होने पर ही मौजूदा समय में अनियंत्रित हो रही कोरोना में सभी विधायक अपने निधि का उपयोग ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, अन्य संबंधित दवा के साथ-साथ सैनिटाइजर व  माक्स की खरीददारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना को देखते हुए देश भर से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को आर्थिक सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना के तहत विधायक निधि से 25 लाख का  देने का प्रावधान किया गया है। चूंकि अब स्थिति पूरी तरह से बदली हुई है। कोरोना का भयावह रूप सामने आ रहा है। इस स्थिति में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग को अपनी पूर्व की नियमावली में  संशोधन कर नया संशोधित संकल्प शीघ्र जारी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम  एवं राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह का भी ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा कि विधायक निधि का कोरोना  महामारी से निपटने में कैसे व्यय किया जाए,  इसको लेकर  राज्य सरकार को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करना चाहिए। लंबोदर महतो ने कहा कि हमने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार , गोमिया एवं कसमार प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन ( रेमडेसिविर  इंजेक्शन व कोरोना के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाइयां ) सैनिटाइजर  व  माक्स  की उपलब्धता  सुनिश्चित  करने के लिए  जिले के उप विकास आयुक्त को अनुशंसा की है।
Share This Article