सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से हाउस टू हाउस सर्वे का काम जारी है। आज दिनांक 23 सितंबर को रांची के अलग-अलग कंटेन्मेंट क्षेत्रों के आस-पास हाउस टू हाउस सर्वे किया गया। आज बुधवार को बरियातू, कांके रोड, हरमू, करमटोली एवं कोकर इत्यादि क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा हाउस टू हाउस सर्वे किया गया।
इस दौरान लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण संबंधी जांच की गई। आज किए गये हाउस टू हाउस सर्वे में मेडिकल टीम कुल 1063 घरों तक पहुंची, जिनमें कुल 4532 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। मेडिकल स्क्रीनिंग टीम द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान बरियातू क्षेत्र के 195, कांके रोड क्षेत्र के 450 घरों, पत्थल कुडवा एवं कोकर क्षेत्र के 277 घरों सहित हरमू एवं करमटोली चैक इलाके के 150 घरों में स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।