सिटी पोस्ट लाइव :बिहार IMA के प्रेसिडेंट एलेक्ट अमरकांत झा अमर के अनुसार बिहारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचा रही है.वो कोरोना से अबतक हुई 36 मौतों से भी चिंतित नहीं हैं.उनका कहना है कि ईन मौतों की वजह केवल कोरोना नहीं है.जो भी मरे हैं वो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पहले से ग्रसित थे.स्वस्थ बिहारी कोरोना से नहीं मर रहे हैं.आज स्वास्थ्य विभाग का जो आंकड़ा सामने आया है उससे अमरकांत झा की बात की पुष्टि भी होती है.बिहार में कोरोना संकट के अबतक के दिनों में सबसे ज्यादा बिहारियों ने बिमारी पर जीत हासिल कर ली है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानाकरी देते हुए कहा कि आज तक के सर्वाधिक 370 कोरोना मरीज एक दिन में हुए स्वस्थ, बिहार में स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार हो रही है वृद्धि. अब तक कुल 3686 हुए स्वस्थ हो चुके है.बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शनिवार को खबर लिखे जाने तक 87 नये कोरोना मरीज मिले है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6183 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,16,641 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3316 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.