हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने वकीलों से कोर्ट खुलने को लेकर मांगी राय

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश के बाद जिला बार एसोसिएशन और अन्य एसोसिएशन कोर्ट खोलने यहां मौजूदा व्यवस्था को जारी रखने के लिए वकीलों से राय -विचार करने में लग गए हैं। इसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट से संबंधित अधिवक्ताओं से उनका मंतव्य मांगा है।
 हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने एक पत्र जारी कर हाईकोर्ट के वकीलों से उनकी लिखित राय मांगी है। एसोसिएशन के सदस्यों पदाधिकारियों और वकीलों के विचार विमर्श के बाद इस निर्णय से काउंसिल को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद काउंसिल से हरी झंडी मिलते ही झारखंड हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई एक बार फिर शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि झारखंड में 16 अप्रैल तक किसी भी न्यायिक कार्य में अधिवक्ताओं को उपस्थित नहीं होने का निर्देश झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने दिया है।
Share This Article