पांच कोरोना संक्रमितों की मौत मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गंभीर

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल की कोविड-19 में गुरुवार को ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से पांच कोरोना संक्रमितों की मौत मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गंभीर हैं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस मामले को लेकर जांच का आदेश दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सदर अस्पताल की कोविड-19 में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से पांच कोरोना मरीजों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी। मरने वालों में शोभा तिवारी (43 ) , मंजू सिन्हा( 52), फागु उरांव (60 ) और सती गुहा (80 ) सहित एक अन्य शामिल हैं। वहीं 50 मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर उनकी जान बचाई।
Share This Article