रिम्स निदेशक को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सौंपे 25 पीपीई किट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची:  झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को रिम्स निदेशक को 25 पीपीई किट सौंपे। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि इसे फ्रंट लाइन में लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के रूप में मेडिकल स्टाफ को दे, ताकि उन्हें संक्रमण होने से बचाया जा सके। मौके पर गुप्ता ने कहा कि सीमित संसाधन के बाद भी झारखंड राज्य पूरे आत्मविश्वास और दृढ़तापूर्वक कोरोना से लड़ रहा है। इसमें रिम्स की भी बड़ी भूमिका हैं इसलिए जरूरी हैं कि रिम्स में कोरोना के इलाज में लगे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिले।

Share This Article