सरकार को स्पष्ट रोड मैप तैयार कर अधिक से अधिक प्रोजेक्ट को लाना चाहिये: दीपक
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोल ब्लॉक विस्तार, बॉक्साइट उत्पादन वृद्धि, रक्षा, विजली, एविएशन क्षेत्रों में आज कई महत्वपूर्ण सुधारों से भारत को आत्म निर्भर बनाने की जो पहल नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मेंप्रारम्भ हुई है उसका प्रदेश भारतीय जनता पार्टी स्वागत और अभिनंदन करती है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवम वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आज के घोषित लोक कल्याणकारी पैकेज केलिये आभार प्रकट किया।
प्रकाश ने कहा कि चाहे वह कोयला और बॉक्साइट खनन का क्षेत्र हो या रक्षा क्षेत्र ,सभी मे झारखंड बडा लाभ उठा सकता है। कोयला, बॉक्साइट में तो प्रकृति ने हमे अद्भुत उपहार दिये है जिसके समेकित उपयोग कर झारखंड विकसित और अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ सकता है। नए कोयला खनन विस्तार में गैसीकरण और द्रवीकरण को भी बढ़ावा दिया जाएगा जिसके कारण झारखंड में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र से 50 हजार करोड की राशि बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च होने से राज्य में बुनियादी ढांचा भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में निर्भर बनाने की पहल से मेक इन इंडिया कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ेगा साथ ही रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। इसी प्रकार हवाई सेवा विस्तार करते हुए मोदी सरकार ने भारत को विमान मरमत हब बनाने का जो निर्णय लिया है उससे विश्व मे भारत की एक नई पहचान बनेगी,हुनर मंदों को रोजगार मिलेगा।प्रकाश ने कहा कि सभी सेक्टर में झारखंड सरकार को स्पष्ट रोड मैप तैयार कर अधिक से अधिक प्रोजेक्ट को झारखंड लाने की दिशा में पहल करनी चाहिये।