धान क्रय का भुगतान किसानों को अविलंब कराए सरकार : बंधु तिर्की

City Post Live

धान क्रय का भुगतान किसानों को अविलंब कराए सरकार : बंधु तिर्की

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से किये गए लॉक डाउन की घोषणा के बाद किसान त्राहिमाम कर रहे हैं। उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। उक्त बातें मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कही। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पिछले वर्ष की धान उपज को किसानों ने लैंपस के माध्यम से विक्रय किया था। लेकिन अभी तक किसानों का भुगतान नहीं हो पाया। सरकार से उन्होंने आग्रह किया है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को धान क्रय का भुगतान कराए, जिससे कि किसान इस विकट परिस्थिति में भुखमरी से बच सकें और आने वाले समय में खेती करने के लिए उस पैसे का पूंजी के रूप में इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के बीच जल्द से जल्द खाद बीज का वितरण आरंभ कर देना चाहिए, जिससे किसान अपने खेतों को तैयार कर अपनी उपज लगा सकें। तिर्की ने कहा कि लगातार ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान से उनके समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे समाप्त करने के लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।

Share This Article