कोरोना की गिरफ्त में सरकारी कर्मी, 24 घंटे में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले में कोरोना की गिरफ्त में सरकारी कर्मी ज्यादा आ रहे हैं। विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित सहायक, चतुर्थवर्गीय कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ही खनन पदाधिकारी और थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को इसका शिकार होना पड़ा है। पुलिस लाइन के आठ जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब कोडरमा थाना के चार कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके मद्देनजर अगले 48 घंटे के लिए कोडरमा थाना को सील कर दिया गया है। वहीं पूरे परिसर को सैनेटाइज करने का काम भी जोरों पर है। सदर अस्पताल में पदस्थापित एक वरीय चिकित्सक के भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे अस्पताल परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है। इधर, गुरुवार को मिली रिपोर्ट में भी पुलिस बल के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें भी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 24 घण्टे में कोडरमा जिले में 38 कोरोना पॉजिटिव मील हैं जिनमें वाणिज्य कर विभाग के भी 4 कर्मी शामिल हैं।

डीसी ने भी कराई अपनी जांच
कोराेना वायरस संक्रमण को देखते हुए  उपायुक्त रमेश घोलप ने अपने पुत्र के साथ कोरोना जांच कराया। राहत की बात है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। डीसी ने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का हर हाल में पालन करने की अपील की है। डीसी  ने ट्वीट कर कहा कि बुधवार, 22 जुलाई को अपने बेटे के साथ कोविड़ 19 की जांच के लिए सैंपल दिया। दोनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। डीसी  ने जिलेवासियों से नियमों का पालन हमेशा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप मास्क का उपयोग अवश्य करें। इसके साथ ही दो व्यक्तियों के बीच 6 फीट दूरी बनाये रखें, साबुन से हमेशा हाथ धोयें। अगर आपमें कोई लक्षण पाया जाये, तो तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा जांच करायें।

Share This Article