हालात को देखते हुए सरकार ले सकती है बड़ा निर्णय : स्वास्थ्य मंत्री

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में पिछले एक पखवाड़े में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड की संख्या में बढ़ोत्तरी और आवश्यक इंतजाम के निर्देशे दिये गये है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हालात को देखते हुए राज्य सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है। उन्होंने कहा कि मानवता को बचाने के लिए कठोर निर्णय लिये जा सकते है। लेकिन ये फैसले केंद्र सरकार की तरह बिना सोचे-समझने नहीं लिये जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निराशावादी नहीं है, बल्कि आशावादी है। मानवता की रक्षा के लिए राजनीतिक नफा-नुकसान को सरकार नहीं देगी, केवल मानवीय मूल्यों की रक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद प्रतिदिन सारी परिस्थितियों को लेकर समीक्षा कर रहे है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोई भी फैसला सोच-समझ कर लिया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नहीं होगा कि रात आठ बजे नोटबंदी और रात दस बजे लॉकडाउन की घोषणा। खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, जो भी निर्णय लिये जाएंगे, सोच-समझ कर ठोस निर्णय लिये जाएंगे।

Share This Article