हिलसा में साथी फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का निःशुल्क आयोजन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले के हिलसा अनुमंडल में साथी फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन एसयू कॉलेज प्रांगण में किया गया. जहां कई जगहों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लगभग 15 सौ मरीजों की जांच कर उपचार किया गया साथ ही मुफ़्त में दवा भी वितरण किया गया. शिविर का उद्घाटन हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद, पशुपालन विभाग पटना के प्रधान महासचिव डॉ. विनोद कुमार मुखर, पूर्व एमएलसी राजू यादव ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वली कर किया.

इस दौरान वक्ताओं ने इस स्वास्थ शिविर के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर न कोई पूजा है, और न ही कोई धर्म, इस कार्यक्रम से न सिर्फ लोगों की सेहद के प्रति ध्यान दिया गया. बल्कि मानव सेवा का अनुकरणीय कार्य किया हैं. इस तरह के कार्यक्रम से समाज में पीड़ित मानव सेवा करने का मार्ग भी दिखाता है. ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए. इस स्वास्थ शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. शिविर में आए लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अलग-अलग काउंटर व डॉक्टरों के बैठने की सुविधा किया गया था. पंजीकरण के बाद शिविर में मौजूद स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिड सर्जन ने मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित की.

इस स्वास्थ शिविर में पेट, आंत लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज कुमार, जेनरल फिजिशियन डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता कुमारी, क्रिटिकल केयर एंड जेनरल फिजिशियन डॉक्टर गौरव कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ. ज्योति, जेनरल फिजिशियन डॉ प्रियदर्शी विवेक, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु माला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ समीर कुमार लाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार सिंह,जेनरल फिजिशियन डॉ. जितेंद्र सिंह, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश पटेल, जेनरल एवं लेप्रोस्कोप गैस्ट्रो सर्जन डॉ सुजीत कुमार भारती, कान नाक गला विभाग क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. महेश प्रसाद सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार, डॉ प्रशांत कुमार , आदि डॉक्टर की अलग अलग बेंच के माध्यम से मरीजों को सुलभ तरीके से इलाज किया.

स्वास्थ शिविर में विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटर ने भी अपनी सहभागिता देते हुए ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, हेमोग्लोबिन, जैसे अन्य प्रकार की जांच निःशुल्क किया गया. शिविर में आए लोगों की हेल्थ चेकअप के साथ उन्हें पर्यावरण के प्रति भी जागरूक इस फाउंडेशन के तरफ से किया गया इस दौरान करीब एक हजार पौधे भी लोगो के बीच वितरण किया गया. इस मौके पर साथी फाउंडेशन के विकास कुमार, धनन्जय कुमार, रूपेश पटेल, चन्दन कुमार, कल्लू कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, आशीष कुमार, भोली कुमार, अभय प्रताप, पूजा कुमारी,आदि सदस्य शामिल थे.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article