पाकुड़ में मिले चार कोरोना पाॅजिटिव मरीज
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: अब तक कोरोना से अछूता रहा पाकुड़ भी चार पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि के साथ ही प्रभावित जिलों में शामिल हो गया।ये चारों शनिवार को सूरत से लौटे थे। जिनमें एक बच्चा, एक महिला समेत चार लोग हैं । जांच के दौरान उनके सैंपल्स संदिग्ध पाए गए थे,जिन्हें जांच के लिए धनबाद भेजा गया था।इसकी पुष्टि रविवार की देर रात डीसी कुलदीप चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर की है। जानकारी मिलते ही लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि शनिवार को जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर उनके सैंपल्स धनबाद भेजे गए थे, जहां से रविवार की देर रात प्राप्त रिपोर्ट में सभी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी देने के बाद कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा के कोविड वार्ड में ईलाज के लिए भर्ती किया गया है। डीसी ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने इसके संभावित प्रसार को रोकने में आम लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने तथा बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।साथ ही लोगों को मास्क का प्रयोग करने, नियमित हाथों को साबुन से धोने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है।