सिटी पोस्ट लाइव : एकतरफ कोरोना का डर कम नहीं हुआ कि अब बर्ड फ्लू ने लोगों के मन में खौफ भर दिया है. कोरोना टीकाकरण की शुरुआत से पहले पश्चिम चंपारण ज़िला में नरकटियागंज के बाद अब रामनगर और गंडक दियारा के निचले इलाकों में कौवों कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद लोग इससे डरे सहमे हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह बर्ड फ्लू की झलक और दस्तक तो नहीं है.
जिले के रामनगर और पिपरासी प्रखंड क्षेत्र में एक साथ थोड़ी दूरी पर कई कौवे मृत पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के जोलहा टोली व मिस्कार टोली और भावल में तीन-तीन कौवों को मृत पाया गया है जबकि पिपरासी थाना क्षेत्र के कतकी गांव में भी कौओं के मृत पाए जाने से कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
बता दें बिहार सरकार ने दूसरे प्रदेशों में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिलते ही इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया था. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने सभी जिलों के पशुपालन पदाधिकारियों को ऐहतियातन सभी तैयारी रखने और सचेत रहने का निर्देश दिया था. जिलों को यह भी निर्देश है कि कहीं से भी ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल विभाग को बताएं और आवश्यक कदम उठाएं.
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि मध्य प्रदेश व दूसरे प्रदेशों में कौवों की मौत हो रही है पर ऐसा यहां भी अब होने लगा है. इसको लेकर लोगों में इस बात का डर है कि कोरोना से बचाव के लिए तो सरकार के तरफ से गाइडलाइन ज़ारी हुआ है और वैक्सीनेशन कि प्रक्रिया 16 जनवरी से विधिवत शुरू हो रही है, लेकिन इस नए रोग बर्ड फ्लू की आशंका से किस प्रकार बचाव किया जाए यह कौतूहल का विषय बन गया है.