कोरोना महामारी से उपजे संकट से हर वर्ग प्रभावित है : बाबूलाल

City Post Live

कोरोना महामारी से उपजे संकट से हर वर्ग प्रभावित है : बाबूलाल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। पत्र में मरांडी ने लिखा है कि कोरोना महामारी से उपजे संकट के कारण हर वर्ग प्रभावित हुआ है और उसका असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ा है। अधिवक्ता वर्ग भी इससे अछूता नहीं है।  जानकारी के अनुसार झारखंड में अधिवक्ताओं की संख्या लगभग 35 हजार और इनके अधीनस्थ कार्य करने वाले लिपिकों की संख्या 25 हजार के आसपास है। लॉक डाउन के कारण पिछले डेढ़ माह से अदालती कार्यवाही पूरी तरह ठप्प है।

इस कारण राज्य भर के वकीलों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न होना स्वाभाविक है। इनकी दुविधा यह भी है कि बुद्धिजीवी वर्ग से होने कारण ये अपनी खस्ता हालत सभी से बयां भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि इनकी वस्तुस्थिति समझते हुए इनकी भी सुध ली जाए। उन्होंने लिखा है कि आशा है कि आप इस दिशा में अपनी ओर से तत्काल कोई सकारात्मक कदम उठायेंगे, ताकि कोरोना संकट के कारण उत्पन्न आर्थिक स्थिति से इन्हें राहत मिल सके।सरकार द्वारा इस दिशा में कदम उठाने से एक संदेश भी जाएगा कि विपत्ति के वक्त सरकार ने कम-से-कम इनकी भी परवाह की।

Share This Article