सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखण्ड में लॉक डाउन के घोषणा होते ही जिला प्रशासन एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है। सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भीड़-भाड़ वाले जगह चिन्हित करते हुए स्थान्तरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
आवश्यक दुकानों को भीड़-भाड़ वाले जगहों से किया स्थानांतरित
इसके तहत सब्जी मंडी को स्थान्तरित कर बीएड कॉलेज मैदान, जबकि ठेले फल इत्यादि के दुकान अब आर मित्रा इंटर स्तरीय स्कूल के मैदान में लगाये जा सकेंगे। अन्य जगहों पर होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरत के अन्य फल-फूल सहित छोटे दुकानों को शिवलोक परिसर में स्थान्तरित करते हुए अनुमंडलाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मॉनिटरिंग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। शहर के सभी पार्क एवं पर्यटक स्थल भी अगले आदेश से बन्द रहेंगे।