कोरोना से स्पेशल ब्रांच के डीएसपी की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के कांटा टोली चौक स्थित आकांक्षा अपार्टमेंट में रहने वाले स्पेशल ब्रांच के डीएसपी रवि भूषण की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई। वह जमशेदपुर में स्पेशल ब्रांच के डीएसपी के पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि वह कोरोना से पीड़ित थे। घर में ही आइसोलेट रह रहे थे। इसी बीच अचानक बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।