डीजीपी ने फिर चेताया-‘सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न चलायें, होगी सख्त कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एक बार फिर वैसे लोगों को चेताया है जो सोशल मीडिया के मंच से कोराना को लेकर अफवाह फैला रहे हैं या झूठी और तथ्यहीन खबरें चला रहे हैं। डीजीपी ने अपील की है कि ऐसा न करें वर्ना पुलिस को कार्रवाई करनी होगी। डीजीपी ने कहा है कि ऐसा देखने में आ रहा है कि मीडिया में बिना किसी सत्यापन के ही कुछ भ्रामक खबरें चल रही है जिससे लोगों के अंदर भय पैदा हो रहा है। मेरा मीडिया से अपील है कि कृप्या घटना और मामले की सत्यता जाने बिना ऐसी खबर नहीं चलाए। झूठी और भ्रामक खबरें चलाने को लेकर मजबूरन प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी।
वहीं उन्होंने जनता को भी आगाह करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत-सलत अफवाह न फैलाएं। यह संकट की घड़ी है। यह अफवाह फैलाने का समय नहीं है। अफवाह फैलाने वाली पोस्टों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। ऐसा करने वाले को किसी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा। गुप्तेश्वर पांडये ने दूसरे राज्यों या विदेश से लौटे लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आपने किसी प्रकार का कोई अपराध नहीं किया है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में आप प्रशासन का साथ देकर खुद सामने आएं। ऐसा कर वे दूसरों के साथ-साथ अपनी जान भी बचा पायेंगे।
डीजीपी ने लोगों से पुलिस का साथ देने का आह्वान करते हुए कहा है कि आज हमारी पुलिस अपनी जान पर खेलकर आपकी सेवा में लगी है। आप कृप्या लॉक डाउन का पालन कर इनका साथ दे। पुलिस इनदिनों काफी प्रेसर में है अगर उनसे कोई छोटी-मोटी गलती भी होती है तो उसे नजर अंदाज करें।