सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने श्रम संसाधन विभाग के सारी कर्मचारियों के दफ्तर आने का फरमान जारी कर दिया है. नए आदेश के अनुसार विभाग के हर कर्मचारी अनिवार्यरूप से दफ्तर आयेगें. श्रम संसाधन विभाग ने अपने सभी कर्मियों को ऑफिस आना अनिवार्य कर दिया है. विभाग का तर्क है कि स्वीकृत पदों की तुलना में आधे ही पद पर कर्मी कार्यरत है. इसलिए सभी कर्मी ऑफिस हर हाल में आएं.गौरतलब है कि विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित दर्जनभर कर्मी व अधिकारी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. शुक्रवार को भी विभाग से एक कर्मी को रोना संक्रमित हुआ था.
श्रम संसाधन ने पहले बिहार सरकार के आदेशों का हवाला देते हुए एक तिहाई कर्मी को ही ऑफिस आना अनिवार्य किया था. लेकिन अब विभाग ने अपने उस आदेश को पलट कर दूसरा आदेश जारी किया कि सभी कर्मी अनिवार्य रूप से ऑफि आएं. पत्र में इसका साफ उल्लेख है कि चूंकि विभाग में स्वीकृत पदों की तुलना में आधे ही कर्मचारी कार्यरत हैं इसलिए सभी कर्मचारी का ऑफिस आना अनिवार्य है.
गौरतलब है कि श्रम विभाग के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. कर्मचारी संघ ने मांग की है कोरोना काल में पूर्व की तरह रोटेशन में कर्मचारियों को बुलाया जाए वरना हालात ऐसे होंगे कि विभाग में संक्रमित की संख्या और बढ़ेगी औऱ कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत काम करना भी मुश्किल होगा.