बिहार में अनलॉक 6 पर आज होगा फैसला, तीसरी लहर की आशंका जताई

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना का प्रकोप काफी कम हो चूका है जिसके कारण काफी कुछ सामान्य हो गया है. लेकिन, इस बीच लगातार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. साथ ही यह लहर बच्चों के केलिए काफी खतरनाक मानी जा रही है. वहीं, इस सूचना के बाद अलर्ट मोड जारी कर दिया गया है. इस बीच आज बिहार सरकार अनलॉक 6 पर फैसला लेगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज अनलॉक 6 को लेकर समीक्षा होगी और उसके बाद इस पर फैसला होगा.

वहीं, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड जारी कर दिया गया है. बच्चों को इस बार विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. बच्चों को इस बार विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. विभाग ने इस पर काम करना भी शुरू दिया है. बता दें कि, इससे पहले भी मंगल पांडे ने कहा था कि सरकार ने इस बार कोरोना से लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. पटना स्थित एम्स को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन्तेजाम किये गए हैं.

वहीं, स्वास्थय मंत्री का यह भी कहना है कि, अगले 15 से 20 दिनों में 3000 डॉक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी. वहीं, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मुख्य सचिव इस पर पूरी तरह से फीडबैक लेंगे और उसके बाद राज्य सरकार अनलॉक 6 को लेकर फैसला लेगी. बता दें कि, पिछले दिनों लगातार धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग की जा रही है. वहीं, इस पर क्या फैसला होगा यह बैठक के बाद ही पता चलेगा.

Share This Article