आइसोलेश वार्ड में कोरोना संदिग्ध की मौत, 67 हुई पॉजिटिव केस की संख्या.
सिटी पोस्ट लाइव :पटना एम्स में जांच के दौरान एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है.इस तरह से बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 71 पर पहुंच गई है.गौरतलब है कि आज से ही पटना एम्स में कोरोना मरीजों का सैंपल जांच की कार्यवाही शुरू हुई है.पहले दिन ही 5 सैंपल का जांच हुआ जिसमें से एक पोजिटिव मरीज मिला है.
दूसरी बड़ी खबर वैशाली जिला से आ रही है. वैशाली के सदर अस्पतला के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. आज सुबह ही कोरोना संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था लेकिन उसकी अब मौत हो चुकी है.जानकारी के मुताबिक कोरोना संदिग्ध का सैंपल लेकर पीएमसीएच में जांच के लिए भेज दिया गया था. मृतक के परिजनों को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है. कोरोना संदिग्ध की बॉडी को पोस्टमार्टम रुम में रखा गया है. सिविल सर्जन का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.