ऑक्सीजन प्लांट पहुंचे डीसी ने कहा, इंडस्ट्रियल सिलेंडर को बनाए मेडिकल सिलेंडर
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में ऑक्सीजन की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। जिले के तमाम कोविड-19 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए अधिकारियों ने एसएम प्रोसेस और मोना गैस ऑक्सीजन प्लांट को हाई अलर्ट कर दिया है। सोमवार को डीसी संदीप सिंह ने इन दोनों प्लांट्स का मुआयना किया। साथ ही प्लांट प्रबंधकों से कहा कि वे तत्काल इंडस्ट्रियल सिलेंडर को मेडिकल सिलेंडर में तब्दील कर दें। इसके बाद जिला प्रशासन तमाम अस्पताल और आम लोगों की जरूरत के हिसाब से उनके पास तक ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा देगा। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत है।
पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीसी, डीडीसी, एसडीओ व अन्य अधिकारियों ने ऑक्सीजन प्लांट प्रबंधन के साथ बात की। प्लांट में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की जानकारी ली। उपायुक्त द्वारा दोनों प्लांटो को रामगढ़ जिला सहित राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में अस्पतालों में उपयोग के लिए इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन सिलिंडर को मेडिकल ऑक्सीजन में तब्दील करने को कहा।
उन्हें रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों तथा राज्य के अन्य जिलों को ससमय व पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। इसके साथ ही दोनों प्लांटों को ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग एवं मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन यथासंभव बढ़ाने का निर्देश दिया गया।