ई-पास जारी करने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी को डीसी ने दिया आदेश

City Post Live

ई-पास जारी करने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी को डीसी ने दिया आदेश

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में ई-पास को लेकर हुए विवाद के बाद डीसी ने नोडल पदाधिकारी बदल दिया है। गुरुवार को डीसी संदीप सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला स्तर पर सभी प्रकार के पास पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा निर्मित किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के नोडल अधिकारी के रूप में डीसी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। डीसी ने कहा कि अति आवश्यक कार्यों से दूसरे जिले और राज्य में जाने के लिए यह पास की सुविधा ऑनलाइन शुरू की गई थी।जिला स्तर पर सभी प्रकार के पास निर्गत करने हेतु जिला पंचायती राज, पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। इस कार्य में तकनीकी सहायता हेतु वरीय तकनीकी नोडल के रूप मे वेदांत कुमार मैनेजर आईटी रामगढ़ को प्रतिनियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए परिवहन कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को टैग किया गया है। इस संपूर्ण प्रक्रिया का अनुश्रवण जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

सभी पदाधिकारियों को लॉक डाउन के दौरान लोगों को सुविधाजनक रूप से ई-पास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने कहा कि ई-पास के लिए किसी भी व्यक्ति को ना तो आवेदन जमा करने के लिए कार्यालय में जाना है, और ना ही निर्मिति पास को रिसीव करने के लिए कार्यालय पहुंचना है। अत्यंत आवश्यक यथा मेडिकल/ मृत्यु आदि के मामले में आवेदन प्राप्त होने के बाद सर्वोच्च प्राथमिकता पर आवेदक को जांचोपरांत ई-पास निर्गत किया जाएगा। कार्यालय अवधि के पश्चात संध्या 8 बजे से प्रातः 8 बजे की अवधि में पास हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन को जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी एवं तकनीकी नोडल पदाधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग किया जाएगा। डीसी ने कहा कि अगर किसी को ऑनलाइन ई- पास बनवाने में कोई दिक्कत होती है तो जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06553 261 522 पर कॉल कर सकते हैं।

इन कार्यों के लिए मिलेगा पास

डीसी ने कहा कि गवर्नमेंट ड्यूटी, एसेंशियल सर्विसेज, मेडिकल इमरजेंसी, डेथ, हॉस्पिटलाइजेशन आफ फैमिली मेंबर, एसएनसीएल सप्लाईज, मेडिकल सप्लाईज, ग्रॉसरी सप्लाईज, स्ट्रॉन्डेड जैसे कार्यों के लिए ईपास जारी किया जाएगा।

Share This Article