दुमका : डीसी रविशंकर शुक्ला ने वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम एवं बचाव कार्यों के मद्देनजर प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में सैंपल जांच के निर्देश दिए हैं। सैंपल कलेक्शन के लिए 39 कैंप लगाया गया है। सैंपल कलेक्शन स्थल पर अधिकारियों पुलिस बलों एवं मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।
डीसी ने कहा कि सैंपल कलेक्शन जिस स्थल पर किया जाना है वहां सैंपल कलेक्शन दल ससमय उपस्थित रहे। यह सैंपल कलेक्शन दल के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुनिश्चित करें। दल के किसी सदस्य के अनुपस्थिति की स्थिति में वरीय पदाधिकारी को सूचना दें। सीमित समय के लिए सैंपल कलेक्शन किया जाना है। इसलिए अधिक से अधिक सैंपल कलेक्ट किया जाये, इसे सुनिश्चित करें। सैंपल कलेक्शन दल 150 सैंपल प्रतिदिन अवश्य कलेक्ट करें, यह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुनिश्चित करें।
डीसी ने कहा कि इस सैंपल कलेक्शन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। आम लोगों को जानकारी दें कि अब उन्हें कोविड-19 को जांच के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। घर के दरवाजे पर ही प्रशासन द्वारा कोविड-19 की जांच व्यवस्था की गयी है। किसी प्रकार की कोई समस्या हो यो तुरंत इसकी सूचना दें। जिस सैंपल कलेक्शन दल के द्वारा सबसे अधिक पॉजिटिव सैंपल कलेक्ट किया जाएगा उन्हें जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।