13 जिलों तक पहुंचा कोविड-19, तीन जिले कोरोना मुक्त भी हुए
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में 31 मार्च को कोरोना संक्रमित मरीज पहले मरीज की पुष्टि हुई थी और डेढ़ महीने से कोविड-19 कोरोना वायरस ने राज्य के 24 में से 13 जिलों तक पांव पसार चुका हैं। हालांकि इस दौरान राहत की बात यह रही कि स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस-प्रशासन की तत्परता तथा बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के कारण हजारीबाग, धनबाद और सिमडेगा जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो चुका है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 15653 कोरोना संक्रमित मरीज का सैंपल लिया जा चुका है, इसमें से 15064 रिपोर्ट आ चुकी है, इसमें 125 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, वहीं शेष 14939 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। झारखंड के लिए राहत की एक और बात यह है कि राज्य में 125 कोरोना संक्रमित में से 33 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है, वहीं 89 संक्रमित मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न जिलों में चल रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है, इसमें से एक रांची और दूसरा बोकारो का था। रांची में सबसे अधिक 91 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये है, इनमें से 18 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। जबकि दूसरे स्थान पर बोकारो जिला है, जहां दस कोरोना संक्रमित मरीज में से 6 डिस्चार्ज हो चुके है और तीन का इलाज चल रहा है,एक की मौत हो चुकी है। हजारीबाग में 3, धनबाद में 2 और कोडरमा में 1 कोविड-19 के मरीज मिले थे, ये सभी स्वस्थ हो चुके है। वहीं गिरिडीह में 1, सिमडेगा में, देवघर में 2, गढ़वा में 3, पलामू मे 3, जामताड़ा में 2, गोड्डा में 1 और दुमका जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है।
इस तरह से राज्य के 13 जिलों रांची, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, कोडरमा, देवघर, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा, गोड्डा और दुमका जिले तक कोरोना वायरस पांव पसार चुका है। कोरोना मरीज 125 मरीजों में 90 पुरुष और 35 महिला शामिल है। इनमें से चार पुरुष संक्रमित मरीजों की उम्र 4 है, वहीं पांच मरीज बच्चे है, इनकी उम्र 10वर्ष से कम है। जबकि 11 से 30वर्ष तक आयु वर्ग वाले 35, 31 से 40वर्ष वायु वर्ग के 15 और 51 से 70वर्ष तक आयुवर्ग वाले 11 पुरुष मरीज शामिल है। वहीं महिला मरीजों में 51 से 70 वर्ष की 5, 10वर्ष से कम आयु वर्ग में 4, 11 से 30वर्ष आयु वर्ग में 19 और 31 से 50वर्ष आयु वर्ग की 7 महिलाएं शामिल है।