NMCH से लापता कैंसर ग्रस्त कोरोना मरीज, ढूंढने के लिए गुहार लगा रहे परिजन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण (Corona infection) के खतरे के बीच अस्पताल से एक कैसर और कोरोना से पीड़ित मरीज के अस्पताल से गायब हो जाने की खबर आ रही है.शेखपुरा  नगर परिषद क्षेत्र के खाण्ड पर मोहल्ला निवासी रंजीत कुमार के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) पटना से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं. उनके गायब होने को लेकर परिजन सवाल उठा रहे हैं. परिवारवाले प्रशासन के दफ्तरों से लेकर अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. कैंसर पीड़ित रंजीत कुमार का अब तक कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है.

गौरतलब है कि 27 जून को कोरोना जांच (Corona Test) लिए सैंपल लिया गया था जिसमें उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पायी गयी थी. हालांकि इसके बाद का पूरा प्रकरण संदिग्ध है और परिजन परेशान हैं. रंजीत कुमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी डीपीएम श्याम कुमार निर्मल के द्वारा दी गई. इसके बाद रंजीत कुमार को जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया. फिर 2 जुलाई को उन्हें पटना के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस दौरान 6 जुलाई को परिजनों को बताया गया कि एनएमसीएच में उसका इलाज किया जा रहा है, लेकिन उनके परिजनों से अभी तक मुलाकात नहीं करने दिया गया था.अब वो गायब हैं.

Share This Article