रांची के रिम्स में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित दसवें मरीज की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड को कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित एक मरीज की बुधवार को रांची स्थित रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की उम्र 25साल थी और उसका पति भी कोरोना पॉजिटिव था। दोनों को रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्त्ती कराया गया था,जहां महिला की मौत इलाज के क्रम में हो गयी।  बताया गया है कि महिला पिठौरिया थाना के मालसिरिंग की रहने वाली थी और उसे बेहोशी की हालत में रिम्स में पहले औषधि विभाग में भर्त्ती कराया गया था, दो दिन पहले उसे रिम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था। मृतका पति भी रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्त्ती है। इससे पहले भी झारखंड में 9 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

इधर, हजारीबाग जिले के सदर अस्पताल में इलाजरत एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गयी। मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है, मृतक के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट आने के बाद ही अंत्येष्टि की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग के इचाक के रहने वाले बैंक मैंनेजर को 14 जून को सदर अस्पताल में भर्त्ती कराया गया था। 15 जून को उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, लेकिन बुधवार को दिन में 11 बजे सदर अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी। कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों सौंपा जाएगा।

Share This Article