बिहार में काबू में कोरोना, 87.70% तक पहुंचा रिकवरी रेट, पटना में कायम है खतरा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) की सख्ती का असर अब दिखने लगा है.कोरोना जांच (Corona Test) की रफ्तार बढ़ी है तो संक्रमितों की संख्या  कम होने लगी है. जानकारी के मुताबिक अब हर दिन एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में शुक्रवार को डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट में कोरोना के 1978 नए संक्रमित मिले. वहीं राहत की बात ये है कि राज्य में एक्टिव मरीजों (Active patients) की संख्या कम हो रही है.

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद बिहार में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16981 ही रह गई है. साथ ही पटना में कोरोना के कुल मामले 22 हजार के पार हो गए हैं. 24 घंटे में 1435 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 13 की संक्रमण से मौत हुई है और अब कुल आंकड़ा 741 पहुंच गया है. वही राज्य में कोरोनावायरस का रिकवरी प्रतिशत 87.70 तक पहुंच गया है.

बिहार में कोरोना के 1978 नए संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 258 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव शुक्रवार की आई है.गौरतलब है कि पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी में अबतक 22 हजार लोग कोरोना की जद में आ चुके हैं. इनमें अधिकतर घर में ही रहकर कोरोना को मात दे चुके हैं. राजधानी में कोरोना से अबतक 172 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 134 और अररिया में 117 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अरवल में 16, औरंगाबाद में 49, बांका में 24, भागलपुर में 91, बेगूसराय में 52, भोजपुर में 30, बक्सर में 18, दरभंगा में 37, पूर्वी चंपारण में 84, गया में 52, गोपालगंज में 64, जमूई में 13, जहानाबाद में 19, कैमूर में 4, खगड़िया में 11, किशनगंज में 25, लखीसराय में 29, मधुबनी में 61, मधेपुरा में 51, मुंगेर में 4, नालंदा में 46, नवादा में 88, पूर्णिया में 91, रोहतास में 34, सहरसा में 64, समस्तीपुर में 57, सारण में 63, शेखपुरा में 25, शिवहर में 27, सीतामढ़ी में 54, सीवान में 18, सुपौल में 51, वैशाली में 24 और पश्चिमी चंपारण में 52 नए संक्रमितों की पहचान की गई.

TAGGED:
Share This Article