बिहार में कंट्रोल में कोरोना, 6 हजार से नीचे आया संक्रमण, एक्टिव केस 50 हजार से कम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लॉकडाउन का कोरोना के संक्रमण पर असर साफ़ दिखाई देने लगा है. सरकारी आंकड़ों पर अगर भरोसा करें तो लॉकडाउन की वजह से कोरोना के संक्रमण में तेजी से कमी आई है. दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. 19 मई को 6000 से ज्यादा मामले सामने आए थे.लेकिन  पिछले 2 दिनों में यह संख्या 6000 के नीचे जा चुकी है.  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5871 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है वही 9977 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.

स्वास्थ्य विभाग के जिलावार कोरोना के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजधानी पटना में 981, अररिया में 130, बांका में 66, बेगूसराय में 199, दरभंगा में 376, पूर्वी चंपारण में 117, गया में 185, गोपालगंज में 229, कटिहार में 173, किशनगंज में 121, मुजफ्फरपुर में 259, नालंदा में 129, पूर्णिया में 171, समस्तीपुर में 194, सारण में 77 और सुपौल में 121 नए मरीज मिले हैं.इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से भी नीचे पहुंच गई है. बिहार में फिलहाल 49 हजार 311 कोरोना के एक्टिव केस हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 92.12 है. इसके अलावा अबतक कुल 6,27,548 मरीज ठीक हुए हैं.

TAGGED:
Share This Article