कोरोना का कोहराम, यात्री ट्रेनें रद्द, ज्वेलर्स की दुकानें बंद, टीटीई, दूल्हा मिले पॉजिटिव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पुरे देश में तो कोरोना का कहर जारी है ही,बिहार भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है.12 अगस्त तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. राजेन्द्र नगर दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात एक टीटीई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. राजधानी में तैनात टीटीई की रिपोर्ट आने के बाद साथ में ड्यूटी क रहे टीटीई और राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर कार्यरत टीटीई के बीच हड़कंप मच गया है.

रेलवे के अनुसार संक्रमित टीटीई के कॉन्टेक्ट में आए सभी कर्मियों को होम क्वारेंटीन किया जाएगा ताकि संक्रमण का खतरा नहीं रहे. बुधवार की सुबह स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस राजेन्द्र नगर पहुंची तो टीटीई को खांसी और बुखार था. इसके बाद टीटीई को कोरोना जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया, जहां भर्ती कर सैंपल लिया गया था. संक्रमित टीटीई के साथ चार और टीटीई थे, जिन्होंने राजेन्द्र नागर तक ड्यूटी की थी.इसके अलावा आरपीएफ गश्ती  टीम, पेंट्रीकार स्टाफ, कोच अटेंडेंट के साथ साथ राजेन्द्र नगर सीआइटी दफ्तर में कार्यरत टीटीई संपर्क में आये हैं.अब इन लोगों की पहचन कर इन्हें होम क्वारेंटीन किया जाएगा.

राजधानी पटना में कोरोना के कहर की वजह से आज से ज्वेलरी की दुकानें बंद हो जाएंगी. कोरोना से जेवर कारोबारी की मौत के बाद यह फैसला लिया गया है. पटालिपुत्र सर्राफा संघ ने यह फैसला किया है कि आज से पटना की सारी जेवर की दुकान को बंद किया जाएगा.संघ ने कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया है. कार्यकारिणी संघ की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आज से 4 जुलाई तक पटना में जेवर के दुकानों को बंद रखा जाएगा. इस फैसले के बाद बाकरगंज, डाकबंगला, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, मछुआटोली और लंगरटोली की ज्वेलरी दुकानों बंद रहेंगी.

पटना पूरी तरह कोरोना के रडार पर है. राजधानी में एक दूल्हा तिलक के दिन ही कोरोना पॉजिटिव निकल गया जिसके बाद हड़कंप मच गया.पटना के दनियावां के एक घर में तिलक की तैयारी चल रही थी. दर्जनों की संख्या में सगे-संबंधी आए हुए थे, उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही थी. इसी दरम्यान गुरुवार की दोपहर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिस लड़के की तिलक चढ़ने की तैयारी हो रही है वह कोरोना पॉजिटिव है.परिजनों का कहना था कि लड़का डेढ़ माह पहले ही हरियाणा से घर आ चुका था. हालांकि, उसने चार दिन पहले ही अपनी जांच का रजिस्ट्रेशन कराया था. पदाधिकारियों के समझाने के बाद परिजन माने और लड़के को इलाज के लिए पटना भेजा गया.

मोकामा के औंटा स्थित एक मोहल्ले से एक 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इधर गुरुवार को, पीएमसीएच की एक महिला हेल्थ मैनेजर और एक महिला सफाई कर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा पटना जिला के सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी  के अनुसार पटना जिला के विभिन्न इलाकों में कोरोना के छह मरीज पॉजिटिव मिले हैं.

TAGGED:
Share This Article