सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: रायडीह प्रखंड के सेमरटोली गांव के एक प्रवासी श्रमिक का शनिवार की देर रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। यह श्रमिक 26 जून को हवाई यात्रा कर दिल्ली से राँची आया था और राँची से बस में सवार होकर गुमला आया था। उक्त श्रमिक को चिकित्सीय जांच के बाद कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में बनाए गए क्वारेन्टाईन सेंटर में रखा गया था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमित प्रवासी श्रमिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह के कोविड अस्पताल में ईलाजरत दो कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ हो जाने पर 5 जुलाई को प्रखंड प्रशासन द्वारा स्वागत सत्कार के बाद गृह एकांतवास में भेज दिया गया। दोनों स्वस्थ मरीज में एक सुरसांग पंचायत के सिलिंगा गांव का तथा दूसरा स्वस्थ श्रमिक केमटे पंचायत के कंचौड़ा गांव का निवासी है। दोनों श्रमिक नई दिल्ली से क्रमशः 16 जून तथा 23 जून को गुमला आए थे। सिलिंगा गाँव निवासी प्रवासी श्रमिक का प्रथम सैम्पलिंग रिपोर्ट 21 जून को पॉजिटिव मिला था। दूसरा रिपीट टेस्ट रिपोर्ट 30 जून को भी पॉजिटिव निकला। तीसरा रिपीट टेस्ट रिपोर्ट 4 जुलाई को निगेटिव पाया गया। इसी प्रकार कंचौड़ा गांव के प्रवासी श्रमिक का पहला सैम्पल जाँच रिपोर्ट 27 जून को पॉजिटिव पाया गया।
दूसरा रिपीट टेस्ट रिपोर्ट 4 जुलाई को निगेटिव पाया गया। दोनों स्वस्थ मरीजों को 5 जुलाई को फूल-माला, फल व तोहफा देकर होम क्वारनटाईन के लिए विदा किया गया। इस प्रकार रायडीह प्रखंड के कुल 16 संक्रमित मरीजों में 11 मरीज पूर्व में ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे। 5 जुलाई को दो मरीज भी ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अब राय़डीह प्रखंड में 3 संक्रमित मरीज रह गए हैं। इसमें से एक युवक मरीज का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में और दुसरी संक्रमित महिला मरीज का ईलाज सदर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में चल रहा है। इस प्रकार अब जिले में 5 जुलाई तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 114 हो गई है। इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है। 80 मरीज रिपीट टेस्ट में निगेटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य लाभ के लिए इनको होम क्वारेन्टाईन में भेज दिया गया है। जिले में अब ऐक्टिव मरीजों की संख्या 33 रह गई है।