बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 500 के पार, बिन मास्क घूमने वालों का आज से कटेगा चालान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना के 100 से अधिक नए मामले मिले हैं. बिहार में कोरोना के केस की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार ने स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत दुकान से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक पर नजर रखी जाएगी. 23 मार्च यानी आज मंगलवार से मास्क चेंकिग (Patna Mask Checking Drive) को लेकर पटना में विशेष अभियान चलेगा.

इस अभियान के लिये पटना में आठ टीमों का गठन हुआ है. ये सभी चेकिंग टीम दुकानों और वाहनों में मास्क और सेनेटाइजर की जांच करेगी. कोरोना के बढते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने साफ तौर पर यह निर्देश दिया है कि जिले के किसी भी दुकान में दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के पाए गए तो उस दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जायेगा.

पटना में दुकान चलाने वालों को अपने शॉप के बाहर बिना मास्क दुकान में प्रवेश वर्जित है का बोर्ड भी लगाना होगा. पटना की सड़कों पर बिना मास्क पाए जाने लोगो से 50 रुपये जुर्माना वसुला जायेगा. मास्क और सेनेटाइजर जांच के लिये बनाये गये धावा दल परिवहन विभाग के द्वारा चलाये जा रहे पब्लिक सर्विस बस में बैठे लोगो की भी जांच करेगा.

पिछले 24 घंटे में 126 लोग बिहार में कोरोनो पॉजिटिव पाये गये है. सबसे ज्यादा राजधानी पटना में एक साथ 51 लोग पॉजिटिव पाए गए है. भागलपुर में 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 522 पर पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घन्टे में कुल 55459 सैम्पल की जांच हुई. होली को लेकर दुसरे राज्यों से लोगों के बिहार आने की वजह से भी संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ गया है.

Share This Article