जामताड़ा में भी कोरोना ने दी दस्तक, झारखंड के 24 में से 11 ज़िले कोरोना प्रभावित

City Post Live
जामताड़ा में भी कोरोना ने दी दस्तक, झारखंड के 24 में से 11 ज़िले कोरोना प्रभावित
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायर हर दिन बढता ही जा रहा है, अब तक कोरोना की चपेट से अछूते जामताड़ा में भी कोरोना ने दस्तक देदी है। रविवार देर रात जामताड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई। इस सम्बन्ध में  पीएमसीएच धनबाद से रिपोर्ट जारी किया गया है। धनबाद पीएमसीएच में अलग- अलग जिलों के 300 सैंपलों की हुई टेस्ट। जामताड़ा के एक पॉजिटिव केस को छोड़कर सभी रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। जामताड़ा झारखंड़ का 11 वं संक्रमित ज़िला बन गया। अबतक रांची जहां से सबसे ज्यादा 55 मरीज़ पाए गए हैं, बोकारो दूसरे नम्बर पर है जहां से 10 संक्रमित पाए गए वहीं धनबाद से 2 , हज़ारीबाग से 2 , कोडरमा से 1, गिरिडीह -2, पलामू -3 , गढ़वा -3 , देवघर -2 , सिमडेगा -2 और जामताड़ा में रविवार को पहला केस सामने आया। झारखंड में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है।

 

Share This Article