सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना का संक्रमण बिहार में भी लगातार बढ़ता जा रहा है.होली में दुसरे शहरों से लाखों लोगों के लौटने की वजह से संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है.पिछले 24 घंटों में एक साथ कोरोना के 170 नए मरीज बिहार में मिले हैं. सबसे ज्यादा खतरा पटना में है क्योंकि यहाँ सबसे ज्यादा 74 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
गया में 11 और अररिया में 10 मरीज कोरोना से पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 700 के पार हो गई है. बिहार में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 726 हैं. राजधानी पटना में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले ने सरकार की नींद उड़ा दी है. यहां रोजोना पचास से अधिक नए केस मिल रहे हैं.लेकिन हैरत की बात ये है कि बाहर से बिहार आनेवाले लोगों के स्क्रीनिंग की कोई ख़ास व्यवस्था कहीं नहीं दिखाई दे रही है.ऐसे में होली में संक्रमण के तेज रफ़्तार से फैलने का खतरा बढ़ गया है.झारखण्ड सरकार ने बाहर से आनेवाले लोगों को स्क्रीनिंग के बाद ही राज्य में इंट्री देने का फैसला लिया है.लेकिन बिहार सरकार ने अभीतक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है.