कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले के डोमचांच स्थित कोविड-19 हेल्थ सेंटर पर इलाजरत कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की बुधवार को मौत हो गई। इनमें एक महिला को सोमवार की शाम कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती की गई थी, जिनकी उम्र 75 वर्ष बताई जाती है। वहीं दूसरी महिला जिसकी मौत हुई है उसकी उम्र 47 वर्ष बताई गई।
इधर, सदर अस्पताल के ओटी में महिला मरीज के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ओटी को 13 अप्रैल से 48 घंटे लिए बंद कर दिया गया है। ओटी बंद रहने से मरीजों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा 14 अप्रैल को ओपीडी भी बंद रहा। इससे मरीजों से भरा रहने वाला ओपीडी में सन्नाटा पसरा रहा। डीएस डॉ. रंजन कुमार के मुताबिक महिला का नॉर्मल डिलेवरी हुआ था और जांच में वह पॉजिटिव निकली थी, इसके बाद ओटी को बंद करने करने का निर्णय लिया गया था।