रामगढ़ में कोरोना का कहर, एसडीओ ने बंद किया अपना न्यायालय
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में कोरोना का कहर एक बार फिर अपना दहशत कायम कर चुका है। बुधवार को एसडीओ कीर्ति श्री ने अपना न्यायालय भी इसी संक्रमण के भय से बंद कर दिया है। उन्होंने एक आदेश निर्गत करते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश ज्ञापांक 306 01 जून के द्वारा अनुमण्डल न्यायालय, सामान्य न्यायालय, कार्यपालक दण्डाधिकारी का न्यायालय अंतर्गत चल रहे विभिन्न वाद जैसे धारा 107, 144, 148, 147, 133 द0प्र0सं0 एवं अन्य वाद में से केवल आवश्यक वाद धारा 144 द0प्र0सं0 एवं अन्य संवेदनशील मामलों की सुनवाई का कार्य तीन जून से प्रारंभ किया गया था। कोरोना महामारी के संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए एहतियाती तौर पर अनुमण्डल न्यायालय के सामान्य न्यायालय, कार्यपालक दण्डाधिकारी का न्यायालय कार्य अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जाती है।