पटना : कोरोना ने बदली एम्स की व्यवस्था, कल से हर विभाग में 50 मरीजों को देखा जाएगा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एम्स पटना ने अपनी व्यवस्था बदल दी है.अब हर विभाग में 50 मरीज ही देखे जाएंगे. कोरोना ने बदली एम्स पटना की व्यवस्था. अब हर विभाग में 50 मरीज ही देखे जाएंगे. पटना एम्स के अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह के अनुसार  कोरोना का फिर से प्रकोप बढ़ रहा है. इसे देखते हुए एम्स में अब फिर से सीमित संख्या में मरीजों को देखा जायेगा. हर रोज एम्स के प्रत्येक विभाग में 50 मरीजों को ही देखा जायेगा. इसे लेकर भी अपाइंटमेंट लेना होगा. अपाइंटमेंट के लिए एम्स की ओर से मोबाइल और टेलीफोन नंबर भी जारी किया गया है. 9470702184/9430008970/9430008936/ 8470704435/06122451070 मरीज़ों को इन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से एप्वॉइंमेंट लेकर ही पटना एम्स इलाज के लिए आना पड़ेगा.

संक्रमण को देखते हुए पटना एम्स के ओपीडी में दिखाने के लिए 5 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीयन होगा. इसके लिए फोन नंबर भी पटना एम्स के तरफ से जारी कर दिया गया है. मरीज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मरीजों को एक दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा. हर विभाग में नए मरीजों की संख्या को सीमित करते हुए ये तय कर दिया गया है कि मरीजों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी.

पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. सी एम सिंह ने कहा है की कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए एम्स प्रशासन ने 30 बेड और बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब कोरोना मरीजों के लिए पटना एम्स में 110 बेड हो जाएंगे. अभी तक कोरोना मरीजों के लिए एम्स में 80 बेड ही रिजर्व थे.

में बेड फुल, NMCH और PMCH में भी बढ़ रहे संक्रमित, बेड बढ़ाने की चल रही तैयारी

Share This Article