सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में अनलॉक-1 के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू हो गया है.सभी दुकाने, व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुल चुके हैं.एक तरफ धीरे धीरे सबकुछ खुलने लगा है दूसरी तरफ कोरोना का संक्रमण तेज रफ़्तार से फैलने लगा है. पटना में सोमवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें तीन पटना के और 4 बख्तियारपुर इलाके के हैं. पटना में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 248 हो गई है.कोरोना का संक्रमण अब पटना के कंकड़बाग के पॉश इलाका डॉक्टर्स कॉलोनी तक पहुंच गया है. डॉक्टर्स कॉलोनी के रामाश्रय पार्क के पास रहने वाले 50 साल के शख्स को करोना संक्रमित पाया गया है.
बताया जाता है कि यह शख्स मेडिकल कारोबार से जुड़ा है और 21 मई को दिल्ली से पटना लौटा था. इस शख्स को व्यापार के सिलसिल में नेपाल जाना था. नेपाल सरकार के मुताबिक नेपाल में एंट्री के लिए कोरोना जांच करवाना और जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य था. इसलिए रविवार को शख्स ने पीएमसीएच में जांच करवाने पहुंचा और उसे पॉजिटिव पाया गया है.
जाहिर है पटना में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है.अगले 8 जून से धार्मिक स्थल भी खुल जायेगें.पहले से ही ट्रेनों और विमानों का परिचालन शुरू हो चूका है.ढाई महीने बाद थोड़ी छुट क्या मिली है लोग अकबका कर घरों से निकल कर सड़क पर पहुँच गए हैं.डॉक्टरों की सलाह है कि असली सावधानी बरतने की जरुरत अभी ही है.जो सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल नहीं रखेगा, मास्क का प्रयोग नहीं करेगा, उसका बचाना मुश्किल है.