बिहार में कंट्रो में आया कोरोना, 7336 नए मामले आए सामने, 73 और मरीजों की मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे नियंत्रण में अ रहा है.अब नए संक्रमित अरीजों की संख्या में कमी आने लगी  है. राज्य सरकार (State Government) के अनुसार  हालात तेजी से सुधर रहे हैं. मात्र 10 दिन में ही संक्रमण की दर में आधे से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक, राज्य में संक्रमण की दर 10 दिन पहले 14.04 फीसदी थी जोकि अब मात्र 6.7 फीसदी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1.10 लाख नमूनों की जांच की गई, जिनमें केवल 7,336 में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके मुताबिक, बिहार में अब तक संक्रमण के करीब 6.45 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5.58 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 82,486 मरीज उपचाराधीन हैं.

शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus Infection) से 73 और मरीजों की मौत हुई है.जाहिर है मरने का सिलसिला जारी है. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच मौत का आंकड़ा लोगों को डरा रहा है. बावजूद इसके लापरवाही के भी ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं जो जानलेवा साबित हो रहे हैं. अभी भी शब्जी बाज़ार में विक्रेता और ग्राहक दोनों मास्क के वगैर नजर आ रहे हैं.सोशल डिस्टेंसिंह का बिलकुल पालन नहीं हो रहा है.

जमुई जिला में बीते 8 से 13 अप्रैल तक काली मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. इसमे गांव ही नहीं दूर-दराज के पंचायतों से भी लोग पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि यहां भागवत कथा के दौरान कोविड नियमों को लेकर लापरवाही बरती गई थी.  जानकारी यह भी मिली है कि भागवत कथा के बाद रांची से आए कथा वाचक भी पॉजिटिव पाए गए थे.

TAGGED:
Share This Article