दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना बिस्फोट, 25 डॉक्टर समेत 105 पॉजिटिव मरीज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना का महा बिस्फोट हुआ है.अस्पताल में  एक साथ 100 से ज्यादा केस मिलने से हड़कंप मच गया है. कोरोना की चपेट में 25 डॉक्टर आये हैं.डॉक्टर्स के अलावा बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित पाए गए  हैं. इस अस्पताल में जांच के बाद कोरोना के 105 नए केस मिले थे, जिनमें 25 डॉक्टर, 4 एएनएम, 2 डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना केस मिलने से दानापुर और आसपास के इलाके के लोग दहशत में हैं.स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने से  इलाज को लेकर चिंता बढ़ गई है.

दानापुर अस्पताल के उपाधीक्षक ने इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन लोगों के संक्रमण की रिपोर्ट आई है, उन्हें घरों में ही क्वारंटीन रहने को कहा गया है. साथ ही अस्पताल के सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इधर, अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी यहां पर डॉक्टर की कमी की बात भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने से आम लोगों के इलाज पर गंभीर असर पड़ेगा.जिन लोगों को कोरोना का टीका लगवाना है, उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ गई है. जिन्हें कोरोना का पहला या दूसरा डोज लेना है, उनकी चिंताएं भी बढ़ गई हैं. आम लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस अस्पताल में डॉक्टरों का प्रबंध किया जाए, ताकि बीमारों का इलाज शुरू हो सके.

TAGGED:
Share This Article