झारखंड में 12 जून के शाम 4 बजे से 14जून की सुबह तक संपूर्ण लॉकडाउन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना के संक्रमण को पूर्णतया नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह  को  17 जून  तक सुबह 06ः00 बजे तक बढ़ा दिया है। इस दौरान जिला अंतर्गत सभी प्रकार की दुकानों को सोमवार से शनिवार तक अपराह्न 04ः00 बजे तक संचालन करने की अनुमति दी गई है। साथ ही जारी किए गए निर्देश के अनुसार शनिवार शाम 04ः00 बजे से सोमवार सुबह के 06ः00 बजे तक पूर्णतया तालाबंदी रहेगा। इस दौरान फल, सब्जी, किराना सामग्री, मिठाई एवं अन्य खाद सामग्री की दुकाने बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ स्वास्थ्य से संबंधित दवा दूकान, जांच घर इत्यादि खुले रहेंगे।

गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देश के अनुसार शनिवार शाम 4ः00 बजे से सोमवार सुबह 6ः00 बजे के बीच सब्जी, फल, किराना, मिठाई आदि खाद्य सामग्री की दुकानें बंद रहेंगी। सिर्फ दवा की दुकानें,  स्वास्थ्य से संबंधित सभी दुकान खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों व संस्थाओं के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के तहत एवं भारतीय दंड संहिता 1860 के सेक्शन 188 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article