सीएम नीतीश कुमार भी हुए कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना तेजी से वीआईपी यानी खास लोगों को अपने शिकंजे में ले रहा है। दोनों डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के परिवार, मोदी सरकार में मंत्री नित्यानंद और अश्विनी चौबे, मंत्री मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, उद्योग मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा शाहनवाज हुसैन के बाद अब खुद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

CMO बिहार के ट्वीटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है. जानकारी में बताया गया है कि सीएम नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। इसके साथ ही सीएम ने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है। 

बता दें पिछले दिनों बिहार कई मंत्री और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार इतनी तेज है कि अबतक मामला 20 हजार के पार पहुंच चुका है. लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही कई पाबंदियां भी लगाई गई है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में कोई कमी नहीं है.

Share This Article