मुख्यमंत्री ने निगम अस्पताल में 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड कोविड अस्पताल का किया उदघाटन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में प्रॉमिस हेल्थ केयर और रांची नगर निगम द्वारा तैयार 40 ऑक्सीजन बेड वाले कोविड अस्पताल का आज उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल में कुछ जनरल बेड की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिये, जिससे ऑक्सीजन लेवल ठीक होने के बाद जरुरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों को जनरल बेड के द्वारा मदद पहुंचायी जा सके। इधर, साहिबगंज के सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब आज से शुरू हो गयी। मुख्यमंत्री ने रांची से वर्चुअल माध्यम से इसका उदघाटन किया। इस मौके पर श्री सोरेन ने राजमहल के सांसद विजय हांसदा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लैब के शुरू होने से अब संथाल परगना में टेस्टिंग की रफ्तार में और तेजी आएगी तथा कोरोना संक्रमण के रोकथाम में राज्य सरकार को मदद भी मिलेगी।

Share This Article