सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना महामारी को लेकर 15 तारीख तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. इसलिए प्रशासन लोगों पर सख्ती बढाती जा रही है. बेवजह सड़क पर घुमने वालों को चेतावनी दे रही. इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बता दें गोपालगंज जिले में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन और सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाने में जुट गई है.
आज गुरुवार को हथुआ अनुमंडल के मीरगंज में थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में चौक चौराहों का जांच किया गया। जांच के दौरान बिना किसी काम के तफरीह यानी घूम रहे युवकों को मुर्गा बनाया गया। उनसे उठक बैठक कराई गई। बाद में इन युवकों को उठक बैठक करा कर और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मीरगंज के हथुआ मोड़ के पास वाहनों की जांच की गई। बिना अनुमति के घूम रहे वाहन चालकों को चेतावनी दी गई।
मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। और इसी को लेकर सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी दी जा रही है। इस दौरान युवकों को उठक बैठक कराया गया। बेवजह घुमने वालों को लगातार प्रशासन चेतावनी दे रही है.
गोपालगंज से नबाव आलम की रिपोर्ट