लॉक डाउन तोड़नेवालों से बिहार पुलिस ने वसूला एक करोड़ जुर्माना, 195 गिरफ्तार.

City Post Live

लॉक डाउन तोड़नेवालों से बिहार पुलिस ने वसूला एक करोड़ जुर्माना, 195 गिरफ्तार.

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी (Coronavirus) के कारण किए गए लॉकडाउन (Lockdown) का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ बिहार में पुलिसिया कारवाई हो रही है. बिहार पुलिस (Bihar Police) ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से अबतक एक करोड़ रुपये से ज्यादा जुरमाना वसूल किया है. बिहार पुलिस ने पिछले सात दिन की कार्रवाई को लेकर जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार एक करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.

बिहार पुलिस द्वारा बीते 7 दिनों में इस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का का जो ब्योरा सामने आया है उसके अनुसार कुल 339 एफआईआर दर्ज किए गये हैं.195 लोगों को गिरफ्तार किये गए हैं.लॉकडाउन कानून के उल्लंघन में बिहार पुलिस ने गाड़ियों पर भी सख्ती दिखाई है, यही कारण है कि 5388 गाड़ियों को बिहार पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. बीते सात दिनों के राजस्व की बात करें तो इस दौरान बिहार पुलिस को एक करोड़ 5 लाख 60 हजार 50 रुपये की आमदनी हुई है.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार के अनुसार सबसे ज्यादा मामले पहले दिन यानी 24 मार्च को दर्ज हुए थे. उस दिन 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. वहीं, गाड़ियों की जब्ती के मामले में 26 मार्च सबसे ऊपर रहा था, उस दिन 1536 गाड़ियां जब्त की गई थीं. 25 मार्च को 93 लोगों के खिलाफ, 26 मार्च को 73 लोगों के खिलाफ, 27 मार्च को 27,  28 मार्च को 21,  29 मार्च को 45 जबकि 30 मार्च को 29 के खिलाफ केस दर्ज किए गए.

गिरफ्तारी के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां 29 मार्च को हुई थी. इस दौरान 53 लोग कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. मालूम हो कि संकट के कारण पूरे देश भर में लॉकडाउन लागू है. इस कानून को सख्ती से लागू करने के लिए बिहार पुलिस के अधिकारी ना केवल लोगों को फाइन कर रहे हैं, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उन्हें जेल भी भेज रहे हैं. बिहार पुलिस की इस कार्रवाई का असर राज्य के सभी जिलों में दिख रहा है.

Share This Article