लखनऊ होकर 17 से चलेगी बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन मुम्बई जाने वाले आम यात्रियों को राहत देने के लिए 09033/34 बांद्रा-गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय स्पेशल ट्रेन को 17 और 19 जनवरी से लखनऊ होकर चलाएगा। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से मुम्बई जाने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 09033 बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 5:10 बजे बांद्रा से रवाना होकर रतलाम, कोटा,भरतपुर, मथुरा और कानपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 9:20 बजे लखनऊ होकर सिद्धार्थनगर के रास्ते दोपहर 3:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 09034 गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार गोरखपुर से रात 3:25 बजे छूटकर लखनऊ से सुबह 10:15 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 2:25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इस 24 जनरल बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन में 15 रुपये रिजर्वेशन शुल्क लेकर रेलवे यात्रियों को सीटें भी आवंटित करेगा।
इसके अलावा रेलवे प्रशासन 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को तीन फरवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को टनकपुर से सुबह 8:25 बजे चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन शाम 4:05 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:55 बजे सिंगरौली पहुंचेगी। वापसी में 05073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, व शनिवार को सिंगरौली से शाम 4:15 बजे चलकर लखनऊ सुबह 8:10 बजे पहुंचकर टनकपुर जाएगी। इसी तरह से 05076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को टनकपुर से सुबह 8:25 बजे चलकर लखनऊ शाम 4:05 बजे होकर सुबह 8:20 बजे शक्तिनगर पहुंचेगी। 05075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन तीन फरवरी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शक्तिनगर से दोपहर 3:45 बजे चलकर सुबह 8:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। त्रिवेणी एक्सप्रेस के चलने से प्रयाग के माघ मेला और विंध्याचल जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।