अर्जुन मुंडा ने बुंडी व खरसावां में 10 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए 35लाख रुपये दिये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने  तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए बुंडू सदर अनुमंडल अस्पताल में 10 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। श्री मुंडा ने रांची के उपायुक्त को तत्काल इसकी व्यवस्था करने का आग्रह किया है। अर्जुन मुंडा ने  खरसांवा विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए  सरायकेला-खरसांवा उपायुक्त को 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

Share This Article