कोरोना ने उजाड़ दिया परिवार, पति पत्नी दोनों की 6 मिनट के अंदर चली गई जान .
सिटी पोस्ट लाइव : दुनिया भर में कोरोना दुनिया भर में कत्लेयाम मचाये हुए है.पिछले सैकड़ों साल में ऐसा कोहराम किसी महामारी ने नहीं मचाई थी. कोरोना के खौफ से सारी दुनिया अपने घरों में दुबक चुकी है.हजारों-लाखों घर बर्बाद हो गए हैं.आज फिर एक ह्रदयविदारक तस्वीर सामने आई है. अमेरिका के फ्लोरिडा के रहने वाले एक पति पत्नी में सिर्फ 6 मिनट के अंदर दम तोड़ दिया है.फ्लोरिडा के रहने वाले स्टुअर्ट बेकर(74 वर्ष) और उनकी पत्नी एड्रियान बेकर (72 वर्ष) ने रविवार को आखिरी सांस ली.
दोनों कोरोना पॉजिटिव थेमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 मार्च तक पति पत्नी दोनों बिल्कुल स्वस्थ थे.कोरोना ने पहले स्टुअर्ट को अपना शिकार बनाया,बाद में उनकी पत्नी भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गईं.कोरोना की चपेट में आने के बाद 74 वर्षीय स्टुअर्ट की हालत ज्यादा खराब हो गई, उन्हें आईसीयू में डाल दिया गया. जबकि उनकी पत्नी एड्रियन बेकर को घर पर ही आइसोलेट रहने को कहा गया. लेकिन बाद में उनकी भी स्थिति खराब होने पर उसी अस्पताल में एडमिट किया गया जहां उनके पति पहले से भर्ती थे.दोनों को वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा. लेकिन दोनों पति-पत्नी ने सिर्फ 6 मिनट के अंतराल पर दम तोड़ दिया.