राशन, फूड पैकेट के बाद अब मास्क व सैनिटाइजर की भी होम डिलीवरी शुरू

City Post Live

राशन, फूड पैकेट के बाद अब मास्क व सैनिटाइजर की भी होम डिलीवरी शुरू

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू है। इस दौरान उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिये उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की पहल पर मेदिनीनगर शहर में मास्क व सैनिटाइजर की निशुल्क होम डिलीवरी करने की कवायद शुरू की गई है, जिसके तहत एक फोन पर लोगों के घर तक मास्क व सैनिटाइजर पहुंचाया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर की रेट तय कर दी गई है।इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि यह मास्क व सैनिटाइजर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाया गया हैं। इनके निर्माण में डब्ल्यूएचओ के सभी मानकों का ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि यह मास्क पहनाने व सैनिटाइजर इस्तेमाल करने से वायरस के संक्रमण और प्रदूषण से बचा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि मास्क व सैनिटाइजर मंगाने के लिए मणिकांत सिंह 7004606885 व सत्यजीत गुप्ता 8294991800 से संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि कई जगहों से मास्क की कालाबाजारी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कार्य सखी मंडल की दीदियों को सौंपा गया है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे वहीं इनके आय में वृद्धि भी होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में मास्क व सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Share This Article