बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में ब्लैक फंगस का खतरा, सावधानी ही बचाव
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: एक तरफ पूरा देश में कोरोना महामारी से लोग त्रस्त हैं वहीं, दूसरी तरफ ब्लैक फंगस की आहट से लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी ब्लैक फंगस के मरीज मिल रहे हैं।, पिछले दिनों जिले में कुल 4 ब्लैक फंगस के मरीज पाए गए हैं, जिसमें दो की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। बाकी दो लोगों का ईलाज रिम्स भेज दिया गया है, जहाँ उसकी इलाज हो रहा है।
इस बारे में बोकारो के सिविल सर्जन अशोक पाठक ने बताया कि ब्लैक फंगस से डरने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि अपने खानपान में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। उन्होंने बताया कि उच्च मधुमेह, उच्च रक्तचाप वाले को जिनको कोरोना पहले हो चुका है और जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है उसी पर यह ब्लैक फंगस अटैक कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिन रोगियों ने कोविड के दौरान ज्यादा स्टेरायड लिया हो या काफी दिनों तक आईसीयू में रहे हो और ट्रांसप्लांट या कैंसर जैसे गंभीर रोगियों से ग्रसित हैं उन्हीं में यह ब्लैक फंगस ज्यादा अटैक कर सकता है लेकिन सकारात्मक सोच रखे । फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए शुगर लेवल को किसी भी हाल में बढ़ने ना दें।
उन्होंने ब्लैक फंगस के लक्षण के विषय में बताया कि जिस मरीज को नाक से काले रंग का डिस्चार्ज होता हो या आंख की पलक नित्य गिर रहा हो या फिर आंख का मूवमेंट बार-बार बंद होता हो तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर इलाज कराया जा सकता हैै। सिविल सर्जन अशोक पाठक ने बताया कि यह दुर्लभ फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए शुगर लेवल को किसी भी हाल में बढ़ने ना दें और नित्य रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खानपान का इस्तेमाल करें। मास्क लगाएं सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें और अपने खानपान को मजबूत रखें साथी साथ सकारात्मकता बनाए रखें तभी इसकी बचाव हो सकती है।