विशेष श्रमिक ट्रेन से लातेहार लौटे लगभग 600 मजदूर
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: गोरखपुर से लगभग 600 मजदूरों को लेकर शनिवार को सुबह मजदूर विशेष ट्रेन लातेहार पहुंची। ट्रेन में लातेहार के अलावे चतरा जिले के मजदूर सवार थे। प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर लातेहार अपर समाहर्ता शिकारी कच्छप ,निदेशक पंकज कुमार सिंह,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लॉग समेत प्रशासनिक टीम स्टेशन परिसर में कैंप किए हुए थे ।लातेहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लातेहार पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए प्रारंभिक जांच सह विश्राम केंद्र में ले जाया गया। जहां प्रारंभिक जांच के बाद मजदूरों को 14 दिनों के लिए गृह एकांतवास में भेज दिया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि सभी मजदूरों को उनके गांव में ही उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया कि शनिवार को आने वाले सभी मजदूर ऑरेंज जोन से थे। इसी कारण प्राथमिक जांच के बाद उन्हें गृह एकांतवास में भेजा गया है। सभी मजदूरों पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी। इसके लिए संबंधित पंचायत सेवक मुखिया और अन्य लोगों को भी विशेष निर्देश दे दिए गए हैं। ज्ञात हो कि शनिवार को वापस लौटने वाले अधिकांश मजदूर ईट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर थे। यह लोग गत अक्टूबर-नवंबर माह में दलालों के माध्यम से ईट भट्ठे में काम करने गोरखपुर के अलावे आसपास के क्षेत्रों में गए थे।